एक सप्ताह से आम जनता के लिए सरकार के दरवाजे बंद रहे.
पिछले तीन दिन राज्य कर्मचारियो की हड़ताल के बाद बकरीद का त्यौहार की छुट्टी के कारण शनिवार को भी छुट्टी रही. उसके बाद रविवार यानि की पिछले सप्ताह भर आम आदमी सरकारी कार्यालयों के ताले देख कर सिवाय गुस्सा करने के कर भी क्या सकता है.


